rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

प्रेमिका से मिलने आए प्रेमी को परिजनों ने मारपीट कर नग्नावस्था में घर से निकाला, डिप्रेशन में आए युवक ने उठा लिया खौफनाक कदम

R.खबर ब्यूरो। अजमेर जिले के हटूंडी रेलवे स्टेशन के पास न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस के आगे कूदने वाले युवक की गुरुवार सुबह पहचान हो गई। मृतक जयपुर के लुनियावास निवासी नितेश उर्फ गोलू रेगर (23) था। जानकारी के अनुसार, नितेश मांगलियावास थाना क्षेत्र में अपनी प्रेमिका से मिलने आया था।

पुलिस जांच में सामने आया कि युवती के परिजनों ने नितेश को शादी की बातचीत का झांसा देकर घर बुलाया, जहां उसके साथ बेरहमी से मारपीट की गई। आरोप है कि मारपीट के बाद परिजनों ने उसे कपड़े उतरवाकर नग्न अवस्था में घर से निकाल दिया। अपमान और मानसिक आघात से आहत नितेश ने उसी दिन दोपहर में हटूंडी रेलवे स्टेशन के पास न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली।

थानाप्रभारी दिनेश चौधरी ने बताया कि मृतक के मामा ललित मौर्य की शिकायत पर युवती के पिता, भाई और दो अन्य लोगों के खिलाफ दलित युवक को धोखे से बुलाकर मारपीट करने, प्रताड़ित करने और आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच सीओ (अजमेर ग्रामीण) रामचंद्र चौधरी कर रहे हैं।

ऐसे हुआ खुलासा:-

7 अक्टूबर को नितेश के घर नहीं लौटने पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। फोन बंद आने पर मामा ललित मौर्य 8 अक्टूबर को अजमेर और मांगलियावास पहुंचे। प्रेम प्रसंग की जानकारी होने पर वह युवती के घर गए, जहां उनके साथ भी मारपीट की गई।

इस घटना के बाद मांगलियावास थाने में परस्पर मुकदमे दर्ज हुए — एक ओर ललित मौर्य ने मारपीट की रिपोर्ट दी, तो दूसरी ओर युवती के परिजनों ने देहशोषण का मामला दर्ज कराया।

उसी दिन देर शाम पुलिस को सूचना मिली कि हटूंडी स्टेशन के गेट नंबर 4 पर एक युवक ने ट्रेन के सामने छलांग लगाई है। जेएलएन अस्पताल में शव की पहचान होने पर मामला स्पष्ट हो गया।

परिवार की आपबीती:-

पता चला कि नितेश के पिता का पहले ही निधन हो चुका था। वह जयपुर में कंप्यूटर हार्डवेयर का काम कर परिवार का पालन-पोषण कर रहा था। भाई प्रतीक ने बताया कि नितेश पहले भी कई बार प्रेमिका के घर गया था और उसके जन्मदिन पर भी परिजनों की मौजूदगी में शामिल हुआ था। दोनों परिवारों को उनके रिश्ते की जानकारी थी और पहले कोई विरोध नहीं था।