rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

घर में खड़ी कार का पुलिस ने काट दिया ओवरस्पीड का चालान!, मोबाइल पर मैसेज आया तो चौंका मालिक

R.खबर ब्यूरो। नागौर, शहर के ताऊसर रोड स्थित हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में रहने वाले कैलाश वर्मा तब हैरान रह गए, जब उनकी कार का ओवरस्पीड चालान घर बैठे ही मोबाइल पर आ गया। चालान में उनकी टाटा कार की स्पीड 139 किलोमीटर प्रति घंटा बताई गई थी, जबकि उस दिन उनकी कार घर में खड़ी थी।

वर्मा ने बताया कि उन्हें ई-चालान का एसएमएस मिला, जिसके बाद जब उन्होंने वेबसाइट पर जाकर चालान की फोटो देखी तो उसमें किसी दूसरी कंपनी — सुजुकी कार की तस्वीर थी। इससे उन्हें किसी गड़बड़ी या गलत नंबर प्लेट उपयोग का शक हुआ।

उन्होंने सोमवार को कोतवाली थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज करवानी चाही, जहां से उन्हें यातायात थाने भेजा गया। वर्मा ने यातायात प्रभारी को पूरी जानकारी देकर जांच की मांग की। इस पर यातायात डीएसपी ने मामले की जांच का आश्वासन दिया है।

संभावना: अपराधी या फर्जी नंबर प्लेट गिरोह सक्रिय:-

वर्मा ने आशंका जताई कि कोई अपराधी उनकी गाड़ी का नंबर इस्तेमाल कर अवैध गतिविधियों में लिप्त हो सकता है। उन्होंने कहा कि कई लोग ई-चालान से बचने के लिए दूसरी गाड़ियों पर नकली नंबर प्लेट लगाकर वाहन चला रहे हैं। ऐसे मामलों की पुलिस को गहराई से जांच करनी चाहिए, ताकि निर्दोष लोगों को परेशान न होना पड़े।