











Rajasthan: गैंगस्टर्स को सोशल मीडिया पर किया लाइक तो जाएंगे हवालात, एजीटीएफ की विदेश में चौथी बड़ी कार्रवाई
R.खबर ब्यूरो। राजस्थान में एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) लगातार विदेशों में छिपे गैंगस्टर्स के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है। ताजा सफलता में अमेरिका में गैंगस्टर अमित शर्मा को गिरफ्तार किया गया है। यह एजीटीएफ की विदेश में अब तक की चौथी बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है।
इससे पहले इटली और दुबई में तीन अपराधियों को पकड़ा जा चुका है। एडीजी दिनेश एम.एन. ने बताया कि पिछले वर्ष इटली में अमृतजीत बिश्नोई और उसकी साथी सुधा कंवर को गिरफ्तार कराया गया था, जो फिलहाल वहां की जेल में बंद हैं। दोनों को भारत लाने के लिए प्रक्रिया जारी है। इसके बाद दुबई से लॉरेंस गैंग से जुड़े आदित्य जैन उर्फ टोनी को पकड़ा गया, जो व्यापारियों को डिब्बा कॉल के जरिए धमकाता था।
सोशल मीडिया पर ‘लाइक’ करने वालों पर भी गिरेगी गाज:-
एजीटीएफ अब रोहित गोदारा, गोल्डी बराड़, हरीश उर्फ हैरी बॉक्सर और वीरेन्द्र चारण के नेटवर्क और लोकेशन की जानकारी जुटा रही है। एडीजी दिनेश एम.एन. ने स्पष्ट किया कि गैंग को किसी भी रूप में समर्थन देने वाले, चाहे वे सोशल मीडिया पर उनकी पोस्ट को लाइक या शेयर ही क्यों न करते हों — उन पर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।
अमित शर्मा की गिरफ्तारी में इन अधिकारियों की अहम भूमिका:-
अमित शर्मा की पहचान और गिरफ्तारी में एएसपी सिद्धांत शर्मा, नरोत्तम वर्मा, निरीक्षक रविन्द्र प्रताप, सुनील जांगिड़, मनीष शर्मा, कमलपुरी, हेड कांस्टेबल रमेश कुमार, कांस्टेबल सुभाषचंद और सुरेन्द्र कुमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
एजीटीएफ टीम श्रीगंगानगर समेत कई जिलों में उसके नेटवर्क की कड़ियाँ तलाश रही है।
रिश्तेदारों और परिचितों पर भी नजर:-
एडीजी ने बताया कि विदेशों में सक्रिय गैंगस्टर्स के रिश्तेदारों, दोस्तों और सहयोगियों की सूची तैयार की जा रही है, ताकि भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 111 के तहत कार्रवाई की जा सके।
एजीटीएफ ने वांटेड गैंगस्टर्स को पकड़ने के लिए रेड कॉर्नर नोटिस जारी कर सीबीआई और इंटरपोल के माध्यम से कई देशों से सहयोग मांगा है।

 
 