नई दिल्ली, फेसबुक के मालिकाना हक़ वाली कंपनी ने कहा है कि जो मैसेज ज्यादा फॉर्वर्ड किये जाते हैं, उन पर एक नई लिमिट लगाई जा रही है। इस रोक को दुनिया भर में एक साथ लागू किया जा रहा है। गलत सूचनाओं और अफवाहों को फैलने से रोकने के लिए व्हाट्सएप ने अहम कदम उठाया है। वह मैसेज फॉरवर्ड करने के अपने नियमों को बदल रही है। अब पहले से फॉरवर्डेड मैसेज को एक बार में केवल एक चैट पर भेजा जा सकेगा। कंपनी ने कहा कि यह लिमिट उन मैसेज पर लागू होगी, जिन्हें 5 या इससे ज्यादा बार फॉरवर्ड किया जा चुका है। कंपनी का विचार है कि वह ऐसे फ्रिक्वेंटली फॉरवर्डेड मैसेज के सामने मैग्नीफाइंग ग्लास को डिस्प्ले करेगी। इसमें यूजरों को उस मैसेज को वेब सर्च में भेजने का विकल्प होगा जहां वे इससे जुड़े न्यूज रिजल्ट या अन्य सूचना के स्रोतों को देख पाएंगे। व्हाट्सएप ने कहा, ”फॉरवर्ड करने से पहले इन मैसेज को दो बार चेक करने से अफवाहों को रोकने में मदद मिल सकती है। अभी इस फीचर का टेस्ट किया जा रहा है। अगले कुछ समय में इसके बारे में और अधिक जानकारी दी जाएगी।
व्हाट्सएप ने बताया कि वह ऑटोमेटेड या बल्क मैसेज भेजने की कोशिश करने वाले 20 लाख अकाउंट को हर महीने बैन करती है। कंपनी ने पिछले महीने विश्व स्वास्थ्य संगठन, यूनिसेफ और यूएनडीपी के साथ पार्टनरशिप में व्हाट्सएप कोरोना वायरस इनफॉर्मेशन हब का भी एलान किया था।
व्हाट्सएप के नये अपडेट में होगा बड़ा बदलाव
