











Crime News: 4 साल की बच्ची की बेरहमी से हत्या, पुलिस ने पिता को किया गिरफ्तार, जानिए चौंकाने वाला मामला
R.खबर ब्यूरो। सिरोही, रेवदर थाना क्षेत्र के सालोतरा गांव में करीब साढ़े चार साल की बालिका जोशना की संदिग्ध मौत के मामले में पुलिस ने पिता करसन कोली को गिरफ्तार किया है। बच्ची के नाना ने गले पर निशान और मुंह से झाग आने के आधार पर हत्या की आशंका जताते हुए रिपोर्ट दर्ज करवाई थी।
थानाधिकारी सीताराम ने बताया कि शुरुआती जांच में बच्ची का शव गांव में दफना दिया गया था। मंगलवार को एसडीएम से अनुमति मिलने के बाद शव बाहर निकालकर पोस्टमार्टम करवाया गया, जिसकी रिपोर्ट के आधार पर और पूछताछ के दौरान पिता ने वारदात स्वीकार कर ली। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया, जहाँ से उसे जेल भेज दिया गया।
पुलिस रपट के अनुसार आरोपी ने शराब के नशे में होने की बात कबूल की और बताया कि रात को उसने जोशना को घर के भीतर चोट पहुँचाई, जिसके बाद बच्ची की मृत्यु हो गई। हत्या के कारणों और घटनाक्रम की विस्तार से जांच जारी है; चार्जशीट व पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई तय की जाएगी।

 
 