rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

ट्रैक्टर-बस भिड़ंत, एक की मौत, हादसे के बाद ग्रामीणों ने किया हाईवे जाम

सरदारशहर। सरदारशहर-हनुमानगढ़ मेगा हाईवे पर हरियासर गांव के पास एक भीषण सड़क हादसा हो गया। रोडवेज बस और ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर में ट्रैक्टर ड्राइवर कालूराम मेघवाल (25) निवासी राणासर (भानीपुरा) की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में बस में सवार चार-पांच लोग घायल भी हुए हैं। घायलों में उत्तर प्रदेश के रतनेश, सरदारशहर के हबीब खान और हनुमानगढ़ जिले के चाईया गांव के प्रेम कुमार शामिल हैं। उन्हें सरदारशहर के राजकीय उप जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद देर रात छुट्टी दे दी गई। डॉक्टर चंदन मोठसरा ने बताया कि मृतक के अलावा अन्य घायलों को मामूली चोटें आई हैं और उनकी हालत स्थिर है।

हादसे के बाद हरियासर धड़सोतान के ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया और उन्होंने मेगा हाईवे को जाम कर दिया। ग्रामीणों का आरोप था कि इस स्थान पर पहले भी कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। उन्होंने बताया कि प्रशासन को बार-बार सूचित करने के बावजूद ब्रेकर तो बनाए गए, लेकिन उन पर सफेद पट्टियां नहीं लगाई गईं, जिससे वाहन चालकों को वे दिखाई नहीं देते और हादसे होते हैं। सूचना मिलने पर थानाधिकारी मदनलाल बिश्नोई तुरंत मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से बातचीत की। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि ब्रेकरों पर जल्द ही सफेद पट्टियां लगवाई जाएंगी। पुलिस के समझाने और आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने जाम हटा लिया और यातायात बहाल हो सका। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह हादसा तब हुआ जब हनुमानगढ़ डिपो की रोडवेज बस ने ट्रैक्टर को पीछे से टक्कर मार दी। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।