











नदी के बहाव में फंसी सवारियों से भरी बस, डंपर से रेस्क्यू, एक-एक कर खिड़की से बाहर निकाला
40 सवारियों से भरी बस बनास नदी में फंस गई। ड्राइवर इसे निकालने का प्रयास करता रहा, लेकिन बस न आगे चली न पीछे। इस दौरान नदी के वेग का पानी बस की खिड़कियों से नीचे बहता रहा। ग्रामीणों को सूचना मिली तो ट्रैक्टर और लोडर लेकर बस तक पहुंचने का प्रयास किया। लेकिन, सफलता नहीं मिलने पर डंपर बुलाया गया। इसके बाद एक-एक कर करीब 40 सवारियों को डंपर में बैठा कर बाहर निकाला। इस दौरान बच्चे सहम गए और अन्य यात्री मदद के लिए गुहार लगाते रहे। मामला सवाई माधोपुर चौथ का बरवाड़ा शिवाड़ मार्ग पर बनास नदी पर बनी डिडायच रपट का गुरुवार शाम 7 बजे का है। यात्रियों को बस में से निकालने में करीब डेढ़ घंटा लगा। सभी-सभी यात्री चौथ का बरवाड़ा में चौथ माता के दर्शन कर लौट रहे थे। यह सभी चित्तौड़ा तहसील फागी जिला जयपुर के निवासी थे। जानकारी के अनुसार, बनास नदी में बीसलपुर बांध से एक बार फिर से पानी छोड़े जाने के कारण पानी का बहाव तेज हो गया है। गुरुवार दोपहर 3:00 से पानी ज्यादा आने के कारण चौथ का बरवाड़ा शिवाड़ मार्ग बंद हो गया है। शाम करीब 7:00 बजे चौथ का बरवाड़ा से शिवाड़ होकर जयपुर जा रही बस चालक की लापरवाही के चलते नदी के बहाव में जाकर फंस गई। इस दौरान बस के अंदर भी पानी आने लगा तो लोगों ने जोर-जोर से चीख पुकार मचा दी। जिसे सुनकर आसपास से बड़ी संख्या में लोग नदी के किनारे पर पहुंचे, लेकिन पानी ज्यादा होने के कारण लोग कुछ नहीं कर पाए।

 
 