rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

खाजूवाला में इस जगह अनियंत्रित होकर सडक़ किनारे पलटी मजदूरों से भरी पिकअप
बीकानेर। जिले के खाजूवाला क्षेत्र में एक पिकअप गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई, गाड़ी में मजदूर सवार थे। गाड़ी पलटने से करीब एक दर्जन सवारियां घायल हो गईं। मिली जानकारी के अनुसार सभी मजदूर खाजूवाला से सीयासर चौगान क्षेत्र में ग्वार काटने जा रहे थे, तभी 18 केजेडी फांटे के पास पिकअप का संतुलन बिगड़ गया और वाहन सडक़ किनारे पलट गया। हादसे में घायल मजदूरों को निजी वाहनों की मदद से खाजूवाला के सीडीएच अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार जारी है। सूचना मिलते ही खाजूवाला पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि पिकअप में सवार मजदूर पास के गांवों के रहने वाले हैं। हादसे के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।