1100 डिग्री में जिंदा जले तीन इलेक्ट्रिशियन, हड्डिया पिघलीं
पाली। रास के पास राबड़ियावास गांव में अंबुजा सीमेंट फैक्ट्री में शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया। प्लांट में मेंटेनेस के चलते शुक्रवार को शट डाउन था। तीन इलेक्ट्रिशियन सेंसर लिफ्ट से प्लांट के ऊपरी तल की मशीनरी पर जा रहे थे। उस समय प्लांट का प्रीहीटर में करीब 1100 डिग्री तापमान के चलते पाइप फट गया आैर आग की लपटें लिफ्ट में पहुंच गईं। तीनों इलेक्ट्रिशियन जिंदा जल गए। मृतकों की पहचान 24 वर्षीय अजय कुमार पुत्र वंशनारायण, पप्पूकुमार पुत्र दुर्गाप्रसाद आैर गोविन्द मौर्य निवासी जम्बुई थाना चिनार, जिला मिर्जापुर (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है। मृतक अजय कुमार के भाई श्याम लखन ने फैक्ट्री प्रबंधन के खिलाफ रिपोर्ट दी है। परिजनों को मुआवजा दिलाने की मांग कर अस्पताल मे प्रदर्शन किया। मुआवजे को लेकर प्रशासन व फैक्ट्री प्रबंधन के बीच वार्ता में हादसे मे हुई तीनों मृतकों के परिजनों को 9-9 लाख रुपए की आर्थिक मदद देने की घोषणा की गई। रास थाना कार्यवाहक थाना प्रभारी रोहिताश मीणा ने बताया कि फैक्ट्री में ठेका सिस्टम में तीनों इलेक्ट्रिशियन काम कर रहे थे।

