“पति रोक रहा है, मैं नहीं आ सकती”—प्रेमिका के इनकार से भड़का प्रेमी, सिलेंडर और पाईप से रची खौफनाक साजिश, और…

राजधानी जयपुर के नारायण विहार क्षेत्र में कुछ दिन पहले हुई भूप सिंह की हत्या का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा कर दिया है। जांच में सामने आया कि यह हत्या किसी आपसी विवाद का परिणाम नहीं थी, बल्कि मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी के अवैध संबंधों का नतीजा थी। पति भूप सिंह दोनों के बीच बाधा बन रहा था, जिसके चलते पत्नी आशा और प्रेमी योगेश ने मिलकर उसे जान से मारने की योजना बनाई। नारायण विहार थाना अधिकारी गुंजन सोनी ने टीम के साथ तत्परता दिखाते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

जयपुर बुलाने का विवाद बना हत्या की वजह

पुलिस के अनुसार, भूप सिंह नारायण विहार में एक कारखाने में गार्ड था, जबकि उसकी पत्नी आशा अपने गांव में रहती थी। आशा और योगेश के बीच प्रेम संबंध थे। योगेश लगातार आशा को जयपुर आने के लिए कह रहा था, लेकिन पति की आपत्ति के कारण आशा ने आने से मना कर दिया। इसी बात से परेशान होकर दोनों ने भूप सिंह को रास्ते से हटाने की योजना बना डाली।

गैस सिलेंडर पाइप और गला दबाकर की गई हत्या

जांच में सामने आया कि आरोपियों ने पहले गैस सिलेंडर के पाइप से भूप सिंह के सिर पर वार किया। जब उन्हें लगा कि वह पूरी तरह नहीं मरा है, तो योगेश ने उसका गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने वारदात को बेहद क्रूर तरीके से अंजाम दिया।

तीन दिन तक पुलिस को गुमराह करता रहा आरोपी

हत्या के बाद योगेश ने शक को परिवार की ओर मोड़ने की कोशिश की। चूंकि भूप सिंह की अपने भाई और परिजनों से संपत्ति को लेकर अनबन थी, इस कारण योगेश ने उसी विवाद का हवाला देकर पुलिस को भ्रमित करने की कोशिश की। लेकिन पुलिस टीम ने लगातार पूछताछ और गहन विश्लेषण के बाद सच को उजागर कर दिया। तीन दिनों की सख्त पूछताछ के बाद योगेश टूट गया और उसने हत्या की पूरी कहानी बता दी।

पुलिस ने भूप सिंह की पत्नी आशा और उसके प्रेमी योगेश दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। इस हत्याकांड के खुलासे के बाद इलाके में दहशत और चर्चा का माहौल है।