दर्दनाक हादसा: चलती हुई बोलेरो का स्टियरिंग लॉक, तालाब में गिरी गाड़ी; चालक की मौत

R.खबर ब्यूरो। राजस्थान के जालोर जिले में बुधवार को एक दर्दनाक हादसे ने पूरे इलाके को शोक से भर दिया। कंवला गांव के पास एक बोलेरो वाहन अचानक अनियंत्रित होकर सीधे तालाब में गिर गया। हादसे में चालक डूंगाराम उर्फ डूंगा महाराज (40) की मौके पर ही मौत हो गई। वह भोमाराम मीणा के पुत्र थे और गांव लौट रहे थे।

स्टियरिंग लॉक होने से हुआ बड़ा हादसा:-

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, चलते-चलते बोलेरो का स्टियरिंग अचानक जाम हो गया। सड़क पर ढलान होने के कारण वाहन तेजी से फिसलता हुआ तालाब में जा गिरा। आसपास मौजूद ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक डूंगाराम गहरे पानी में डूब चुके थे। तेज रफ्तार और अचानक हुए हादसे ने गांववालों को हिलाकर रख दिया।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर निकाली गाड़ी:-

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस चौकी प्रभारी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। कड़ी मशक्कत के बाद बोलेरो को तालाब से बाहर निकाला गया और फिर डूंगाराम के शव को बाहर लाया गया। शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस अब दुर्घटना की विस्तृत जांच कर रही है।

गांव में छाया मातम:-

गांव वालों ने बताया कि डूंगाराम बेहद मिलनसार और शांत स्वभाव के थे। उनकी अचानक मौत की खबर से पूरा गांव गमगीन है। लोग घरों में जाकर परिजनों को ढांढस बंधा रहे हैं और डूंगाराम को याद कर आंसू छलक रहे हैं।