Rajasthan: अचानक ट्रेंड करने लगी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की ये जैकेट, जानें कब की है ये वायरल तस्वीर

R.खबर ब्यूरो। राजस्थान में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की पुरानी तस्वीर एक बार फिर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। वजह है उसकी पहनी हुई काले-नारंगी रंग की जैकेट, जो अचानक युवाओं के बीच नया फैशन ट्रेंड बन गई। लेकिन यह ट्रेंड पुलिस की निगाह में आ गया और मामला कार्रवाई तक पहुंच गया।

जैकेट ट्रेंड के चक्कर में 3 गिरफ्तारी:-

कोटपुतली–बहरोड़ पुलिस ने बिश्नोई की जैकेट को वायरल कर उसके नाम पर फैशन बढ़ावा देने वालों पर शिकंजा कस दिया। पुलिस ने कृष्णा उर्फ गुड्डू शर्मा (38), संजय सैनी (31) और सुरेशचंद शर्मा (50) को गिरफ्तार किया। इनके पास से लॉरेंस स्टाइल की 35 जैकेट जब्त की गईं। पुलिस का कहना है कि ये गैंगस्टर संस्कृति को बढ़ावा दे रहे थे।

2017-2018 की तस्वीर अब कर रही ट्रेंड:-

दरअसल जो फोटो वायरल हो रही है, वह करीब 2017–18 की है, जब बिश्नोई को कोर्ट में पेश किया गया था। इस तस्वीर में बिश्नोई ने काले और नारंगी रंग की जैकेट पहनी हुई थी, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। इस तस्वीर के वायरल होने के बाद युवाओं को ये फैशन पसंद आने लगा।

पुलिस ने दी कड़ी चेतावनी:-

पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और बाजारों में गैंगस्टर से जुड़ी सामग्री की बिक्री पर सख्त निगरानी शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि इस तरह का ट्रेंड अपराध को बढ़ावा देता है। इसी को देखते हुए पुलिस ने स्पष्ट चेतावनी जारी की है कि ऐसी गतिविधियों में शामिल लोगों पर अब कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।