rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

खाजूवाला, पूर्व संसदीय सचिव डॉ विश्वनाथ मेघवाल ने सरकार की कार्य नीति पर आरोप लगाते हुए कहा कि पूर्व सरकार द्वारा नहरों का पुनर्निर्माण सीसी नहर के रूप करने के लिये बजट आवंटित किया गया। जिससे खाजूवाला क्षेत्र की नहरों का कटाव पानी देरी से पहुंचना आदि समस्या का तुरन्त हल होना जैसा ऐतिहासिक कार्य है। लेकिन वर्तमान राज्य सरकार पूर्व सरकार द्वारा स्वीकृत कार्य को करवाने में कोई रुचि नही ले रही है।


पूर्व संसदीय सचिव डॉ विश्वनाथ मेघवाल ने कहा कि में इस नहरी क्षेत्र के किसान की पीड़ा को समझते हुए लगभग विधानसभा की सभी नहरों के सीसी करण करने के लिये बजट आवंटित करवाया। जिसमे पूर्व मुख्यमंत्री व पूर्व सिंचाई मंत्री जी का महत्वपूर्ण योगदान रहा अब सरकार कुंभकर्ण की नींद सो रही है। टेल तक पानी पहुंचे इस उद्देश्य से कार्य हो रहा था।

वर्तमान सरकार की मंशा ठीक नही लग रही है। डॉ मेघवाल ने बताया कि केजेडी खाजूवाला वितरिका को 0 से टेल तक सिसी नहर बनाने के लिये 36 करोड़ 37 लाख रुपए, बन्दली वितरिका के लिये 15करोड़ रुपए, केएलडी आरडी 0 से टेल 5 करोड़ 27 लाख, पीएचएम आरडी 0 से टेल 4 करोड़ 86 लाख, कालुवाला माइनर आरडी 4.75 से 10 आरडी 63.25 लाख रुपये, भागु वाला माइनर 0 से टेल 5 करोड़ 18 लाख, पीडब्ल्यूएम 3 करोड़ 81 लाख, अलदीन माइनर 2 करोड़ 2 लाख रुपए, पूगल ब्रांच 0 से 17 आरडी तक 5 करोड़ 65 लाख, बल्लर वितरिका 0 से टेल 8 करोड़ 53 लाख, खुशानवाला माइनर 0 से टेल 5 करोड़ 37 लाख, सियासर माइनर 0 से टेल 1 करोड़ 5 लाख, डी डबल्यू डी दातनवाला 0 से 74 आरडी 2 करोड़ 17 लाख रुपए, केएलडी खेरूला 0 से 126 आरडी 4 करोड़ 40 लाख रुपए, कनकपुरा सब डिविजनल माइनर 0 से टेल 1 करोड़ 45 लाख, किशन वितरिका 0 से 54 आरडी तक 5 करोड़ 56 लाख रुपए, आनंदगढ़ माइनर आरडी 0 से 7 में 7 लाख रुपये, तक कनकपुरा सब माइनर 0 से टेल 48 लाख रुपये दमोलाई माइनर 2 करोड़ 21 लाख रुपए, दमोलाई सब माइनर 78 लाख रुपए देवासर माइनर 0 से 21/600 आर डी तक 4 करोड़ 26 लाख, देवासर माइनर 21/600 से 31 / 600 तक 89 लाख रुपए, 507 हैड कोस रेगुलेटरी 2 करोड़ 90 लाख ,सीएचडी छतरगढ़ 0 से टेल 3 करोड़ 92 लाख, सीएचडी छतरगढ़ माइनर 0 से आरडी 8.3 तक 92 लाख रुपए, चतरा माइनर 0 से 36.73 आरडी 4 करोड़ 3 लाख रुपए, अराई वाला माइनर 0 से 46 आरडी तक4 करोड़ 81 लाख रुपए रोजड़ी 0 से 118 आर डी तक सिसी नहर निर्माण कार्य 4 करोड़ 11 लाख रुपए खाजूवाला विधानसभा की नहरों के सीसी कार्य हेतु आवंटित बजट है। डॉ.मेघवाल ने कहा कि ये कुल 150 करोड़ 54 लाख है।

मैने चीफ अभियंता मित्तल को पत्र लिखकर कहा है स्वीकृत बजट का तुरन्त टेंडर लगाकर कार्य करवाया जाए। जिससे किसानों को आर्थिक मजबूती मिल सकेओर नहरों में आ रहे कटाव की समस्या खत्म हो।