











खाजूवाला, खाजूवाला पुलिस थाने में ईंटा भट्टा मालिक, भट्टा मुनीम व ट्रैक्टर मालिक के खिलाफ युवक को जान से मारने का मामला दर्ज हुआ है।
थानाधिकारी विक्रम चौहान ने बताया कि करनैल सिंह पुत्र बाकर सिंह जाति रायसिख निवासी चक 6 बीडी बी खाजूवाला ने रिपोर्ट दर्ज करवाई की मेरा पुत्र निरंजन सिंह, कृष्ण कुमार पुत्र लेखराम जाति कुम्हार निवासी 6 बीडी बी के ट्रैक्टर पर नौकरी करता है व ट्रैक्टर सरसोंं का पल्लर परिवहन में चलता है। 20 मई 2020 को 4 बजे सूचना दी कि मैं डेलू भट्टा पर पल्लर चारा डालने हेतु जा रहा हूँ जो चक 2 केजेडी में स्थित है। दलीप डेलू के भट्टा पर ट्रैक्टर पहुंचने पर उसके भट्टे पर स्थित धर्मकांटा पर पल्लर से भरी ट्राली ट्रैक्टर का वजन करवाया। शाम को करीब 6:30 बजे लगभग मैंने फिर से मेरे लड़के से सम्पर्क किया तो मेरे पुत्र का फोन भट्टा मालिक दलीप डेलू ने उठाया व कहा कि वह कार्य कर रहा है। इसके बाद मुझे 8:30 बजे खाजूवाला पुलिस थाने से फोन आया व बताया कि मेरे पुत्र मौत हो गई और खाजूवाला राजकीय चिकित्सालय बुलाया। जिसपर हम परिजन सभी चिकित्सालय पहुंचे तो पता चला कि मेरे पुत्र ने 8 बजे ही दम तोड़ दिया। जिसे ईंट भट्टा मालिक दलीप डेलू, ट्रैकर मालिक कृष्णकुमार व भट्टा मुनिम ने मिलकर मेरे लड़के को जान से मार दिया। मेरे द्वारा फोन पर भी मुझे सूचना नहीं दी व ना मुझे चिकित्सालय बुलाया। मुझे शक है कि इन्होंने ही मेरे पुत्र को जान से मारा है। जिसपर खाजूवाला पुलिस ने धारा 302, 201 व 120 बी आईपीसी में मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जाँच थानाधिकारी विक्रम चौहान कर रहे है।

 
 