rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

खाजूवाला, खाजूवाला धान मण्डी में एफसीआई द्वारा चल रही सरकारी गेहूँ की खरीद में बारदाने की कमी के कारण खरीद बन्द है। जिसपर खाजूवाला विधायक गोविन्दराम मेघवाल ने मंगलवार को ही खाजूवाला धान मण्डी का निरीक्षण किया और सम्बन्धित अधिकारियों से वार्ता कर बारदान जल्द से जल्द भिजवाने के निर्देश दिए।
अध्यक्ष मोहनलाल सिहाग ने बताया कि खाजूवाला अनाज मण्डी में 8 मई को शुरू हुई एफसीआई की सरकारी समर्थन मूल्य पर गेहूँ की खरीद शुरू हुई। जिसमें एफसीआई द्वारा अब तक 90 हजार बोरियां फसल खरीद की गई है। यहां खरीद बारदाने के अभाव में बन्द पड़ी थी जिसका निरीक्षण मंगलवार को स्थानीय विधायक गोविन्दराम मेघवाल ने किया। मेघवाल ने धान मण्डी में पड़ी किसानों की फसलों को देखा और यहां व्यापारियों ने विधायक से 50 हजार कट्टों की मांग की। जिसपर बारदाने के लिए उच्चाधिकारियों से वार्ता कर तुरन्त प्रभाव से बारदाना भिजवाने की बात कही। जिसपर अधिकारी ने आश्वासन दिया कि 20 हजार कट्टे जल्द ही भेजने का आश्वासन दिया तथा शेष 30 हजार कट्टे भी आगामी दिनों में भेजने का आश्वासन दिया है। सिहाग ने बताया कि जिन भी किसानों का माल अभी तुलकर धान मण्डी में पड़ा है या गोदामों में नहीं लगा है उनका भुगतान भी एफसीआई द्वारा 72 घंटों के अन्दर कर दिया गया है।
वहीं धान मण्डी में ही चल रही राजफैड की सरसों व चना की समर्थन मूल्य पर खरीद केन्द्र का निरीक्षण विधायक मेघवाल द्वारा किया गया। इस दौरान यहां उपस्थित किसानों से रूबरू होकर विधायक ने उनकी समस्याओं के बारे में सुना। यहां क्रय-विक्रय सहकारी समिति द्वारा ठेकेदार के माध्यम से रोजना 30-35 टोकन किसानों की फसल तुलाई करवाई जा रही है। जिसकी व्यवस्थाएं देखी।