rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

खाजूवाला, पूर्व संसदीय सचिव डॉ विश्वनाथ मेघवाल ने गुरुवार को धान मंडी खाजूवाला में किसानों की गेहूं की ढ़ेरियों का अवलोकन किया।


राकेश सहोत्रा ने बताया कि पूर्व संसदीय सचिव को व्यापारियों व किसानों ने अवगत करवाया कि पिछले 40 दिनों से गेहूं खुले में पड़ा है। एफसीआई द्वारा न तो गेहूं के लिए बारदाना उपलब्ध कराया जा रहा है व न हीं गेहूं की खरीद की जा रही है। जिससे आए दिन मौसम खराब होने से किसानों का गेहूं खुले में पड़े होने के कारण खराब हो रहा है। पूर्व संसदीय सचिव ने गेहूं बारदाना व गेहूं को समर्थन मूल्य पर खरीद के लिए बीकानेर जिलाधीश से व एफसीआई डी.एम. और स्थानीय क्यू आई रामेश्वर बिश्नोई से वार्ता कर शीघ्र ही गेहूं बारदाना व्यापारियों को उपलब्ध करवाने व एफसीआई द्वारा खरीद करने के लिए कहा। पूर्व संसदीय सचिव ने कहा कि लगातार किसान मण्डियों के चक्कर काट रहे हैं एफसीआई द्वारा खरीद न करने पर किसानों व व्यापारियों में भारी रोष है। यदि समय रहते समस्या का हल न किया गया। जो किसानों को मजबूरन गेहूं खरीद करवाने के लिए सड़कों पर उतरना पड़ेगा।
इस अवसर पर डॉ. विश्वनाथ मेघवाल के साथ भाजपा मंडल अध्यक्ष जगविन्द्र सिंह सिधु, मखन सिंह राठौड़, व्यापार मंडल सचिव विकास बंसल, कोषाध्यक्ष रतन कुमार लखोटिया, व्यापारी शिवकुमार मारू, राकेश कस्वां, पूर्व मंडी डायरेक्टर राधेश्याम पारीक, रामकिशन कस्वां, रामप्रताप भादू, विजय कुमार खत्री, सुनील कुमार बुच्चा, प्रशांत बिश्नोई, राकेश सिंह सहोत्रा आदि उपस्थित रहे।