











खाजूवाला, पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी के जन्मदिन पर खाजूवाला में कई कार्यक्रम सम्पन्न हुए।
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रविन्द्र कस्वां ने बताया कि खाजूवाला विधानसभा क्षेत्र में अनेकों जगह रामेश्वर डूडी का जन्मदिन मनाया गया। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा रामेश्वर डूडी के जन्मदिन पर जाट धर्मशाला में पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर गुल्लुवाली पूर्व सरपंच फतेह मोहम्मद ने कहा कि रामेश्वर डूडी किसान व आमजन की सेवा के लिये हमेशा तत्पर रहते हैं। वे बीकानेर से जिलाप्रमुख, सांसद रह चुके है। ग्राम पंचायत गुल्लुवाली कांग्रेस के वरिष्ठ नेता फतेहमोहम्मद बहिया के नेतृत्व में पौधारोपण कर मनाया गया। इस बार कोरोना आपदा के चलते किसान नेता डूडी साहब ने अपना जन्मदिन सादगी के साथ पौधारोपण कर मनाने का कार्यकर्ताओं को आग्रह किया। श्री लालबहादुर शास्त्री स्कूल 22 केवाईडी, पूगल, छतरगढ़, आनन्दगढ़ सहित अनेको स्थानों पर डूडी का जन्मदिन मनाया गया। इस अवसर पर पूर्व सरपंच सरवर खांन, रणवीर भाम्भू, जीयाराम पूनियां, देवकिशन सारस्वत, मनीराम जाखड़, करणाराम पूनियां, साबूदीन पडि़हार, चेतराम भाम्भू, आदि उपस्थित रहे।
निजी शिक्षण संस्थान खाजूवाला द्वारा पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजस्थान सरकार रामेश्वर डूडी का जन्मदिन केक काटकर मनाया गया। उनकी लम्बी उम्र की प्रार्थना ईश्वर से की गई। कार्यक्रम में सभी का मुँह मीठा करवाया गया। ब्लॉक अध्यक्ष प्रदीप भाम्भू, अनिल कस्वां, सावलदान चारण, सुनील सिहाग, रामस्वरूप ढ़ाका, राकेश सुथार, विनोद कस्वां, महावीर बिश्नोई, प्रीतम सिंह, रिछपाल बिश्नोई, सुरेंद्र गेदर सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।

 
 