rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

नई दिल्ली, भारत के तकनीकी युवाओं में उद्यमिता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सरकार ने कुछ दिन पहले एक चैलेंज लांच किया था। यह योजना वास्तव में विदेशी एप पर निर्भरता कम करने और स्वदेशी एप को बढ़ावा देने के लिए लांच की गयी थी।

सरकार की इस योजना में युवाओं ने काफी दिलचस्पी ली है और अब तक सरकार को 7000 से अधिक आवेदन मिले हैं। भारत सरकार ने पिछले महीने राष्ट्रीय सुरक्षा और लोगों के डेटा की प्राइवेसी को लेकर चीन के 59 एप को बैन कर दिया था। इसके बाद भारत सरकार ने आत्मनिर्भर भारत एप इनोवेशन चैलेंज शुरू किया था।

आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत केंद्र सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के साथ अटल इनोवेशन मिशन की साझेदारी में य्बं चैलेंज शुरू किया गया था। नीति आयोग ने डिजिटल इंडिया आत्मनिर्भर भारत इनोवेशन चैलेंज शुरू किया था जिसके तहत देश के युवाओं को मोबाइल गेम, सोशल मीडिया और फोटो-वीडियो एडिटिंग एप बनाना था।

इस चैलेंज के तहत अधिकतम 20 लाख रुपये तक का इनाम मिल सकता है। इस इन्नोवेशन चैलेंज का मंत्र है मेक इन इंडिया फॉर इंडिया एंड द वर्ल्ड।

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 4 जुलाई को यह चैलेंज लांच किया था और इसके लिए आखिरी तारीख 26 जुलाई रखी गई थी। सोमवार को जारी एक बयान में सरकार ने कहा है कि उसे आत्मनिर्भर भारत एप इन्नोवेशन चैलेंज की 8 कैटेगरी में 6940 एंट्री मिली है।