rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

खाजूवाला, खाजूवाला खाद्य व्यापार मण्डल भवन में गुरुवार को कार्यालय उपखण्ड अधिकारी व कार्यालय ब्लॉक मुख्य शिक्षा अधिकारी के द्वारा कोरोना संक्रमण काल के दौरान बेहतर कार्य करने वाले कोरोना वॉरियर्स को सम्मानित किया गया। अधिकारियों ने कहा कि आज जिन्हे सम्मानित किया गया है उन्ही की मेहनत की बदौलत आज खाजूवाला में एक भी कोरोना पॉजिटिव नहीं मिला है।
मंच संचालक काशी सारस्वत ने बताया कि कार्यक्रम में पुलिस अधिकारियों व जवानों तथा चिकित्सा सहित सभी विभागों के 10-10 अधिकारियो, कर्मचारियों व मीडियाकर्मियों को सम्मानित किया। इस मौके पर कार्यक्रम की अध्यक्ष उपखण्ड अधिकारी मिथिलेश कुमार ने की। कार्यक्रम में राजस्व तहसीलदार विनोद कुमार गोदारा, ब्लॉक मुख्य शिक्षा अधिकारी रामप्रताप मीणा, विकास अधिकारी राजेन्द्र जोईया, महिला एवं बाल विकास अधिकारी नौरंगलाल आदि उपस्थित रहे। यहां अधिकारियों ने कोरोना संक्रमण काल के दौरान कोरोना वॉरियर्स के रूप में अपना सर्वस्व समर्पण करने हुए उत्कृष्ठ कार्य करने वाले कर्मचारियों व लोगों को प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया।