rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

खाजूवाला, भारतीय किसान संघ शाखा खाजूवाला ने ९ वें दिन अनिश्चितकालीन धरना जारी रहा। किसानों ने गुरुवार को मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन उपखण्ड अधिकारी को सौपकर ११ सुत्री मांग के समाधान की मांग की है।
अध्यक्ष शिवदत्त सिग्गड़ ने बताया कि किसानों की समस्याओं को लेकर प्रदेश व्यापारी आह्वान पर चल रहे अनिश्चितकालीन धरना 9 वें दिन जारी रहा। दंतौर में 2018 में नाबार्ड द्वारा वेयर हाऊस स्वीकृत किया था, जिसकी राशि 20.27 करोड़ है, वेयर हाऊस की क्षमता एक लाख मैट्रिक टन है। यह टैंडर के अभाव में अधूर झुल में है। इसका जल्दी निर्माण करवाया जावे ताकि बजट राशि लैप्स न हो सके। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का फंड आधे-अधूरे किसानों का आया है। किश्त एक किश्त है किसी का कुछ भी नहीं आया। किसी का तहसील, जिला प्रशासन व राज्य सरकार द्वारा रोका गया है। इसलिए सभी किसानों की किश्त शीघ्र जारी करने की मांग की है। गुरुवार को धरने पर प्यारेलाल सैन, राम सिंह राजपुरोहित, बेगराज नेहरा, शिशपाल, रामेश्वर थोरी दर्जनों किसान उपस्थित रहे।