











खाजूवाला, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के शुभ दिन खाजूवाला के संघ कार्यालय में कोराना महामारी को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्ण रूप से पालन करते हुए विहीप का स्थापना दिवस कार्यक्रम मनाया गया। जिसमें विश्व हिंदू परिषद के सह-मंत्री राजकुमार ठोलिया ने कार्यक्रम में अपने विचार कार्यकर्ताओ से साझा किए। जिसमे हिन्दू शब्द हिंदुस्तानियों के लिए प्रयुक्त होनेवाला शब्द है यह सभी धर्मों से ऊपर है। यह संगठन राष्ट्र प्रेम, भारतीय संस्कृति और राष्ट्र उन्नति के लिये कार्य करने वाला संगठन है। सभी पदाधिकारियो एवं कार्यकर्ताओं ने भारत के एक बार पुन: अखंड स्वरूप के लिए पूर्ण प्रयास का प्रण लिया। इस अवसर पर मोहन सोनी, फूलदास स्वामी, श्यामलाल जांगिड़, नरपत चारण, मदन राजपुरोहित, पवन पंचारिया, राजेंद्र जाजड़ा, बलराज गैरा, श्याम लाल राठी, कृष्ण गजरा आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

 
 