देश में 24 घंटे में कोरोना की वजह से 944 लोगों की मौत

नई दिल्ली, देशभर में कोविड-19 के नए मामलों की संख्या में वृद्धि जारी है 24 घंटे में आए नए मामलों की संख्या 63,489 रही है। पिछले कुछ दिनों से देश में कोरोना के रोजाना 60 हजार से ज्यादा नए मामले आ रहे है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़े के अनुसार, सबसे ज्यादा 1.51 लाख एक्टिव मामले महाराष्ट्र में हैं।

देश में कोरोना संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 25 लाख 89 हजार 682 हो गई है। इसमें 6 लाख 77 हजार 444 सक्रिय मामले हैं।
पिछले 24 घंटे में 944 लोगों की मौत हुई है। देश में कोरोना से अब तक मौतों की संख्या 49,980 हो गई है।
8.62 लाख लोग अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं।