











खाजूवाला, भाजपा मण्डल खाजूवाला द्वारा सोमवार को जाट धर्मशाला में बैठक का आयोजन किया। जिसमें वर्तमान कांग्रेस सरकार पर हल्ला बोला गया। बैठक के बाद जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड कार्यालय के सामने टायर जलाकर प्रदर्शन किया गया। इसके बाद अधिकारियों को छ: सुत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा गया। इस मौके पर थानाधिकारी रमेश सर्वटा के नेतृत्व में पुलिस बल तैनात रहा।

बैठक में पूर्व संसदीय सचिव डॉ. विश्वनाथ मेघवाल ने कहा कि राज्य सरकार ने जन घोषणा पत्र में बिजली की दरों में बढ़ोतरी नही करने की घोषणा की थी। दूर्भाग्य से 20 महीनों की सरकार ने अलग अलग समय में 70 पैसे प्रति यूनिट तक वृद्धि कर चुकी है। 6 फरवरी 2020 को राज्य के 1 करोड़ 13 लाख उपभोक्ताओं पर विद्युत दर फिक्स चार्ज पर 12 प्रतिशत बढ़ोतरी कर 70 पैसे प्रति यूनिट बिजली क दरों में वृद्वि हुई है। 1400 करोड़ का अतिरिक्त उपभोक्ताओं पर भार डाल दिया है। वैश्विक महामारी कोरोना के काल मे राज्य के घरेलू उपभोक्ताओं ने चार माह बिजली का बिल माफ करने की एवं उद्योग जगत पर बंद पड़े उद्योगों पर फिक्स चार्ज 2.97 पैसे प्रति यूनिट माफ करने की मांग की थी। लेकीन सरकार ने उसे नकार दिया। इस मौके पर मण्डल अध्यक्ष जगविन्द्र सिंह सिदु, बल्लर डारेक्टर भीखाराम जाखड़, कुन्दन सिंह राठौड़, राजेन्द्र बेनिवाल, दलीप जालन्धरा आदि ने सम्बोधित किया। ज्ञापन में मांग की कि कोरोना काल खंड के अंतर्गत उपभोक्ताओं के 4 माह के बिजली के बिल माफ करे, फ्ॅयूल चार्ज एवं स्थाई शुल्क के नाम पर की गई वृद्वि वापस ले, किसानों के बिजली बिल माफ करों, बिजली कटौती बंद करो, किसानों की अवैध वीसीआर भरना बंद करो, किसानों की बंद कर दी गई सब्सिडी को पुन: शुरू किया जाये।
इस मौके पर शंकरलाल पारीक, ओम प्रकाश पारीक, माधोसिंह भाटी, राकेश चितलांगिया, गुलाम रसुल, सोहनलाल, भीखाराम जाखड़, राजेन्द्र बेनिवाल, मखन सिंह, अनवर खां, भंवर दास स्वामी, राजेन्द्र जाजड़ा व राजकुमार यादव सहित दर्जनों पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

 
 