खाजूवाला, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खाजू्वाला में दन्त चिकित्सक कैलाश मौर्य के पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग के द्वारा चिकित्सक के संपर्क में आए सभी चिकित्सकों व समस्त स्टाफ की आज सेंपलिंग करवाई गई।
जानकारी के अनुसार सीएचसी खाजूवाला के डॉक्टर कैलाश मौर्य ने बीकानेर में अपनी पत्नी सहित कोरोना की जांच करवाई थी। जहाँ मंगलवार शाम को आई रिपोर्ट में वह कोरोना कोरोना पॉजिटिव पाए गये।
जांच के बाद जब वह खाजूवाला पहुंचे थे तो उनके साथ सीएचसी प्रभारी डॉक्टर अमरचंद बुनकर भी साथ आये थे। ऐसे में अब प्रभारी भी चिंतित है।
राहत की बात यह है कि अभी तक किसी भी अन्य चिकित्सक व अन्य स्टाफ में कोरोना के सिम्टम्स नहीं है। आज बुधवार शाम तक कोरोना की रिपोर्ट आने की उम्मीद।

