











हॉट सीट पंचायतों पर पुलिस की पैनी नजर
खाजूवाला, पंचायत समिति की 31 ग्राम पंचायतों में शनिवार को मतदान होगा। पंचायती राज चुनाव 2020 के अंतर्गत चुनाव प्रचार थमने के साथ ही कई जगहों पर अब प्रत्याशियों के द्वारा डोर टू डोर जनसंपर्क किया जा रहा है। खाजूवाला पंचायत समिति की कुल 31 ग्राम पंचायतों में 40 केवाईडी, कुंडल, दंतोर, व 5 केवाईडी पंचायत चुनाव की हॉट सीट मानी जा रही है। इन पंचायतों पर पुलिस प्रशासन की भी कड़ी नजर रहेगी। अति संवेदनशील मतदान केंद्रों पर गुरुवार को तहसीलदार व विकास अधिकारी के द्वारा निरीक्षण भी किया गया।
कानून व्यवस्था ना बिगड़े इसके लिए पुलिस ने भी पुख्ता इंतजाम कर लिए हैं। चुनाव में शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर खाजूवाला वृताधिकारी देवानंद के नेतृत्व में दंतोर मंडी में पुलिस व आरएसी जवानों के साथ फ्लैग मार्च निकाला गया। वही वृताधिकारी देवानंद ने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि चुनाव में भय मुक्त व शांतिपूर्ण तरीके से मतदान करें। चुनावी समीकरण की बात करें तो दंतोर, कुंडल, 40 केवाईडी, 22 केवाईडी, 2 केएलडी, 14 बीडी, 7 पीएचएम पंचायतों में प्रत्याशियों की कड़ी टक्कर सामने आ रही है। वही खाजूवाला व 20 बीडी में त्रिकोणीय संघर्ष नजर आ रहा है। अब शेष बचे 1 दिन में प्रत्याशियों के द्वारा पूरा दमखम एक-एक मतदाताओं को रिझाने में लगा दिया है। इन पंचायतों में जीत का अंतर बहुत ही कम रहने की संभावना लग रही है। इन पंचायतों में दिन हो या रात पूरे वक्त गाड़ियां सरपट दौड़ रही है। वहीं खेतों में काम करने गए दूरदराज मोहनगढ़, रामगढ़ व सुथारों की मंडी से भी वोटरों को लाने की कोशिश प्रत्येक प्रत्याशी के द्वारा की जा रही है। इस समय वोटरों के भी चांदी बनी हुई है वह अपना काम निकलवाने के बहाने प्रत्याशियों को भी अपनी उंगली पर नचा रहे हैं। शनिवार शाम को मतदान होने के पश्चात खाजूवाला पंचायत समिति के 31 ग्राम पंचायतों के 108 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला हो जाएगा।

 
 
