rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

खाजूवाला, खेल स्टेडियम खाजूवाला में पहली एथेलेटिक्स प्रतियोगिता रविवार को आयोजित हुई।
धर्मवीर बिजारणियां ने बताया कि 1600 मीटर में भारमल प्रथम, बिटटू सिंह द्वितीय व आर्यन तृतीय स्थान पर रहे। 600 मीटर दौड़ में निर्मल प्रथम, रवि कुमार द्वितीय व राजेश कुमार तृतीय स्थान पर रहे। 100 मीटर दौड़ में अमजद प्रथम, हंसराज द्वितीय व विनोद कुमार तृतीय स्थान पर रहे। 60 मीटर में दशरथ प्रथम, सूरजपाल द्वितीय व गोपाल तृतीय स्थान पर रहे। 800 मीटर में जसविन्द्र सिंह प्रथम, राजू द्वितीय व अनिल तृतीय स्थान पर रहे। गोला फेंक में मकबूल खान प्रथम, बुधराम द्वितीय व असमील तृतीय स्थान पर रहे। इसके अलावा लॉन्ग जंप में राहुल सिंह प्रथम, रविकांत सिंह द्वितीय व सुरेन्द्र सिंह तृतीय स्थान पर रहे। इससे पूर्व मुख्य अतिथि सीसीबी चेयरमैन भागीरथ ज्याणी, गुरुद्वारा सिंह सभा के प्रधान बलदेव सिंह बराड़, सीएचसी प्रभारी डॉ. अमरचंद बुनकर व योग गुरू डॉ. जेएस. संधू ने फीता काटकर खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस दौरान साहस फाउंडेशन खाजूवाला के अध्यक्ष हनीफ नागौरी, सुनील गोदारा, सुनील कस्वां, धर्मेन्द्र पूनियां, बाबूभाई कठातला, एडवोकेट झंवरदास, हेड कांस्टेबल रामस्वरूप बिश्नोई, कांस्टेबल प्रदीप कुमार आदि ने विजेता हुए सभी खिलाड़ियों को मैडल, ट्रॉफी व आकर्षक इनाम देकर सम्मानित किया गया।