खाजूवाला, शहीद ओमप्रकाश बिश्नोई स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता 2021 का शुभारम्भ 104 आरडी 32 केवाईडी शहीद की समाधी स्थल के पास मैदान में किया गया। इस मौके पर 127 वीं वाहिनी बीएसएफ के डिप्टी कमाडेंट विनय कौशल, सिसाड़ा पोस्ट के कंपनी कमांडर सोपू, 34 केवाईडी सरपंच मांगीलाल मेघवाल, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रविन्द्र कस्वां, पंचायत समिति सदस्य रामेश्वरलाल, जिला परिषद् सदस्य प्रतिनिधि अमाणाराम गोदारा आदि ने फीता काटकर क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।
आयोजनकर्ता रजनीश मण्डा, रामगोपाल बिश्नोई, हरदीप सिद्ध, सुनील कुमार, हरदीप गिल व महेन्द्र डूडी ने बताया कि उद्घाटन मैच भागू व 34 केवाईडी की टीम के बीच खेला गया। जिसमें भागू की टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 12 ओवर में 96 रन बनाए। इसके जवाब में 34 केवाईडी की टीम निर्धारित 12 ओवर में 8 विकेट खोकर 92 रन बना सकी। इस तरह भागू की टीम 4 रन से विजेता रही। मैन ऑफ द मैच भागू टीम के खिलाड़ी सर्वाधिक रन 40 व 2 विकेट लेने वाले साहिल रहे। इस मौके पर बीएसएफ डिप्टी कमाडेंट विनय कौशल ने कहा कि खिलाडिय़ों को खेल की भावना से खेलने के साथ-साथ नशे की प्रवति से दूर रहना चाहिए। इस मौके पर अतिथियों का साफा पहनाकर स्वागत किया गया।
शहीद ओमप्रकाश बिश्नोई की स्मृति में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन
