R खबर, होली की रात चाकू मारकर एक युवक की हत्या कर दी। इस मामले में पुलिस ने नाबालिग समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है की पान की दुकान पर स्कूटी टच होने से यह विवाद हुआ। दिल्ली के नारायणा इलाके के थाने के पास इस मामूली बात पर हुए झगड़े में एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी। मृतक की उम्र 27 साल बताई जा रही है।
नारायणा थाने के पास ही एक पान की दुकान पर कुछ युवकों का आपस में झगड़ा हो गया। जिसमें एक युवक पर चाकू से कई बार वार किए गए और आरोपी फरार हो गए। लहूलुहान व्यक्ति को हॉस्पिटल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।