पुलिस व बीएसएफ की संयुक्त टीम ने 34 केवाईडी के युवाओं के साथ खेला क्रिकेट मैच

rkhabar
rkhabar

खाजूवाला, महानिदेशक राजस्थान पुलिस तथा महानिरीक्षक पुलिस के आदेशानुसार आयोजित सम्मेलन के क्रियान्विति 2023 के तहत गांव 34 केवाईडी के ग्रामीण युवा खिलाड़ियों के साथ पुलिस थाना खाजूवाला तथा बीएसएफ के जवानों के मध्य क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया।

क्रिकेट मैच में टॉस बीएसएफ तथा पुलिस थाना खाजूवाला की टीम के कप्तान थानाधिकारी बलवंत कुमार ने जीता तथा पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पुलिस तथा बीएसएफ की संयुक्त टीम ने 5 ओवर में पहले खेलते हुए 30 रन बनाए। जवाब में 34 केवाईडी गांव के युवा खिलाड़ियों ने पीछा करते हुए दो गेंद शेष रहते मैच जीत लिया। जिस पर थानाधिकारी बलवंत कुमार ने विजेता टीम को पुरस्कार वितरण किये। पुरस्कार वितरण कर युवा खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया गया। इस मैच को खेलने का मुख्य उद्देश्य पुलिस के साथ सीधा संपर्क साधने के लिए युवाओं के साथ यह मैच खेला गया। मैच काफी रोमांचित रहा