प्लास्टिक की गिट्टी व कट्टे बनाने वाली फैक्ट्री में लगी भीषण आगप्लास्टिक की गिट्टी व कट्टे बनाने वाली फैक्ट्री में लगी भीषण आग
rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

R. खबर ब्यूरो। अजमेर के नसीराबाद हाईवे सिलोरा रीको इंडस्ट्रीज एरिया स्थित प्लास्टिक की गिट्टी व कट्टे बनाने वाली फैक्ट्री में रविवार को अचानक आग लग गई । जिसके बाद फैक्ट्री में अफरा तफरी मच गई । प्लास्टिक पदार्थ होने के चलते आगे ने कुछ ही देर में विकराल रूप धारण कर लिया । आग की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने बड़ी मुश्किल से काबू पाया । फायर इंचार्ज रामप्रसाद चौधरी ने बताया कि आग की सूचना पर फायर ब्रिगेड के साथ पहुंचे और आग को बुझाने के प्रयास शुरू किए और आग पर काबू पाया ।

वहीं आग की सूचना पर एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंच गई । फैक्ट्री में भीषण आग लगती देख फायर कर्मी दुर्गाराम ने आगजनी के दौरान अपनी बहादुरी का परिचय देते हुए आग की लपटों के बीच से दो गैस के सिलेंडरों को बाहर निकला जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया । वही फैक्ट्री में लगी आग से फैक्ट्री में रखा माल कबाड़ में तब्दील हो गया । फैक्ट्री में लगी आग से लाखों रुपए का नुकसान बताया जा रहा है । आग किन परिस्थितियों में लगी फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है ।