बीकानेर, IG Police Bikaner ओमप्रकाश के निर्देश पर रात्रि गश्त के दौरान जिले की थाना पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में मुख्य मार्गों व चौराहों पर चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में जेएनवीसी थाना क्षेत्र में पंचशती सर्किल व उसके आसपास के चौराहों पर पुलिस ने सघन चैकिंग की। इस दौरान दुपहिया व तिपहिया वाहनों के साथ साथ चौपहिया वाहनों को भी चैक किया गया। इतना ही नहीं चालकों से उनके गाड़ी के दस्तावेज, नंबर प्लेटस, लाइसेंस तथा आरसी वगैरह की चैकिंग की गई। जिन गाड़ियों में इन दस्तावेजों की कमियां मिली। उनका चालान काटा गया। चैकिंग के दौरान बाहरी गाड़ियों को रोककर उनकी पूरी तलाशी ली गई तथा उनमें बैठे लोगों से पूछताछ की गई।
IG BIKANER के निर्देशन में सभी थानों में रात्रि गस्त व चैकिंग अभियान। देखे वीडयो…
