खाजूवाला, खाजूवाला के जाट धर्मशाला में ईंट भट्टा यूनियन की बैठक का आयोजन अध्यक्ष जीयाराम पूनिया की अध्यक्षता में हुआ।

अध्यक्ष जीयाराम पूनिया ने बताया कि बैठक में यूनियन द्वारा निर्णय लिया गया कि भट्टा फायरिंग की सर्वसम्मति से 1 नवंबर 2022 से किया जाएगा। भट्टा बंद करने व नाली लगाने का निर्माण 30 जून 2023 रखने का निर्णय लिया गया। उपरोक्त निर्णय कोर्ट का कोई फैसला आने तक यथावत रहेगा। बैठक में अध्यक्ष जीयाराम पूनिया, उपाध्यक्ष मेघराज सियाग, कोषाध्यक्ष मुलाराम कुकणा, हरि पूनिया, नारायण गहलोत, श्योपत पूनिया, अकरम सहू, हनीफ नागौरी, शकील सहू, बरकत पडिहार, विनोद देहद, विनोद मंडा, महेंद्र थापन, युसूफ अली, अजय डूडी, मदन राव, हरचंद बिश्नोई, कालूराम कुंट, पूनम, ओम प्रकाश आदि उपस्थित रहे।