rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

खाजूवाला, खाजूवाला नगरपालिका सभागार में गणतंत्र दिवस 2023 को समारोह पूर्वक सार्वजनिक कार्यक्रम के रूप में आयोजित करने के लिए बैठक का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता उपखंड अधिकारी श्योराम ने की। बैठक में उप तहसीलदार सपना सोनी व अनोपाराम सहित दर्जनों गणमान्य व विद्यालय के संस्था प्रधान उपस्थित रहे।
नगरपालिका सभागार में आयोजित बैठक में उपखंड अधिकारी श्योराम ने कहा कि गणतंत्र दिवस को समारोह पूर्वक सार्वजनिक कार्यक्रम के रूप में नई धान मंडी में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मनाया जाएगा। जिसको लेकर परिसर की साफ-सफाई का जिम्मा नगरपालिका प्रशासन को दिया गया। वहीं बैठक में महत्वपूर्ण विषयों पर भी चर्चा की गई। जिसमें पुरस्कार वितरण, सांस्कृतिक कार्यक्रम, पीटी व परेड की तैयारियों को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में निजी व सरकारी विद्यालयों के संस्था प्रधान उपस्थित हुए। वहीं सामाजिक कार्यकर्ता भी पहुंचे। इस मौके पर उपखंड अधिकारी से निवेदन किया गया कि परेड के निर्णय को पारदर्शी रखने के लिए कदम उठाए जाएं तथा कार्यक्रम के दिन धान मंडी का मुख्य द्वार जोकि हॉस्पिटल की तरफ है उसे 1 दिन के लिए खोला जाए। ताकि विद्यालयों के बच्चे इस रास्ते से कार्यक्रम स्थल तक आराम से पहुंच सके।सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस के जवान तैनात किए जाए। 18 जनवरी से पीटी व परेड की तैयारियां शुरू कर दी जाएगी।