पेट्रोल पंप से चंद कदम दूर निजी बस बनी आग का गोला, मच गई अफरा-तफरी
जयपुर। सांगानेर थाना इलाके में रात करीब 10.25 बजे चोरडिया पेट्रोल पंप के पास एक बाइक अनियंत्रित होकर निजी बस के नीचे आ गई। बाइक बस में फंस गई। घिसटने के दौरान बस में भीषण आग लग गई। गनीमत रही कि बाइक सवार साइड में गिरा जिससे वह जलती बस की चपेट में नहीं आ पाया। बस को लपटों में घिरा देख वहां अफरा-तफरी मच गई। आग लगने से बस और बाइक दोनों जल गईं। सूचना पर पहुंची दमकलों ने मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
बाइक बेकाबू होने के बाद बस की चपेट में आ गई। बाइक के घिसटने के दौरान बस में आग लग गई। बस जयपुर से फर्रूखाबाद के बीच चलती है। हादसे के बाद बाइक चालक भाग छूटा। पुलिस का कहना है कि बस में जिस समय आग लगी उस वक्त उसमें दो-तीन सवारियां और चालक-परिचालक थे। लेकिन वे सभी समय रहते उतर गए।