











खाजूवाला, मसूरी में लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी ट्रेनिंग सेंटर से अट्ठारह आईएएस और आईपीएस प्रशिक्षु अधिकारी मंगलवार को खाजूवाला में अध्ययन के लिए पहुंचे।
खाजूवाला के सीमावर्ती गांव 14 बीडी, 8 केवाईडी व पूगल के गांव 1 डीएलएसएम में रुक कर सरकार की योजनाओं को किस तरह से लागू किया जाता है। गांव में कैसे विकास कार्य करवाए जाते हैं। सरकारी योजनाओं का लाभ पात्रों तक किस तरह पहुंचाया जाता है, इसका अध्ययन करेंगे। यह पहली बार हुआ है जब आईएएस अध्ययन के लिए गांव तक पहुंचे।
आईएएस, आईपीएस अधिकारियों का दल गांवों में ही सरकारी भवनों में रुकेगा। जिस गांव में प्रशिक्षु अधिकारी रात्रि विश्राम करेंगे उसी जगह खाने-पीने की भी सुविधा होगी। इसके अलावा गांव के विकास कार्यों के साथ विद्यालय, पंचायत भवन, शौचालय, आंगनवाड़ी भवन, सहायता समूह आदि का मूल्यांकन भी करेंगे।

 
 