बीकानेर: नहर में गिरने से युवक की मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
महाजन कस्बे में मंगलवार एक युवक की नहर में गिरने से हुई मौत का मामला गरमा गया है। युवक के परिजनों ने तीन जनों के खिलाफ उसकी हत्या करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है। महाजन थानाधिकारी कश्यप सिंह ने बताया कि मंगलवार को महाजन निवासी 17 वर्षीय मोनूद्दीन पुत्र मुख्तियार खां की नहर में गिरने से मौत हो गई। बुधवार को उसके परिजनों ने शव लेने से इनकार कर दिया। उन्होंने बताया कि आरोपियों ने मंगलवार को मोनूद्दीन को घर से बुलाया। उसके बाद उसके साथ मारपीट की।
उनके चंगुल से एक बार तो मोनूद्दीन मोटरसाइकिल लेकर भागने में सफल हो गया। मगर तीनों ने उसका पीछा किया और नहर के पास उसको पकड़ लिया। जहां से उसे पड़कर नहर में गिरा दिया। नहर में गिरने से उसकी मौत हो गई। वे तीनों पर मुकदमा दर्ज नहीं होने और उनकी गिरफ्तारी नहीं करने पर शव लेने को सहमत नहीं हुए। इस पर मृतक के परिजनों को आश्वासन दिया कि उनके साथ न्याय किया जाएगा। दो जनों को पूछताछ के लिए थाने लेकर आए। इसके बाद मृतकों के परिजनों ने पोस्टमार्टम करवाया और शव लिया। थानाधिकारी ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।