rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

ACB Action: बैंक मैनेजर ने की 50000 रुपये की रिश्वत की डील, 45000 रुपये रिश्वत लेते दलाल के साथ ट्रैप

R.खबर ब्यूरो। राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) की कार्रवाई लगातार जारी है। भ्रष्ट अधिकारियों और कर्मचारियों पर सख्त निगरानी के बावजूद रिश्वतखोरी के मामले थम नहीं रहे हैं। ताजा मामला डूंगरपुर जिले से सामने आया है, जहां एसीबी की टीम ने राजस्थान ग्रामीण बैंक शाखा मेताली के मैनेजर अभिमन्यु कुमार सिंह और एक दलाल भूपेंद्र कुमार परमार (बैंक मित्र, ग्रामीण बैंक मुख्य शाखा डूंगरपुर) को 45 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।

11 लाख के कृषि लोन के लिए मांगी थी रिश्वत:-

एसीबी की अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि 7 अक्टूबर को डूंगरपुर एसीबी चौकी को शिकायत मिली थी। शिकायतकर्ता ने बताया कि उसने अपने भाई और मां के नाम से 11 लाख रुपये के किसान क्रेडिट कार्ड लोन के लिए आवेदन किया था। लोन स्वीकृति के बदले बैंक मैनेजर ने 50 हजार रुपये रिश्वत की मांग की थी। उसने बताया कि 2 लाख रुपये पहले ही दिए जा चुके हैं और बाकी लोन स्वीकृत कराने के लिए रिश्वत मांगी गई।

एसीबी ने जाल बिछाकर किया ट्रैप:-

शिकायत का सत्यापन होने के बाद उदयपुर रेंज की एसीबी टीम ने कार्रवाई की योजना बनाई। इसके तहत जब दलाल और बैंक मैनेजर ने परिवादी से 45 हजार रुपये रिश्वत ली, तभी टीम ने दोनों को रंगे हाथ पकड़ लिया।
एसीबी ने उनके पास से रिश्वत की राशि बरामद की है और अब दोनों से पूछताछ जारी है।

घरों और ठिकानों पर भी हो सकती छापेमारी:-

एसीबी सूत्रों के अनुसार, आरोपियों के घर और अन्य ठिकानों पर भी छापेमारी की जा सकती है, जिससे कई और महत्वपूर्ण खुलासे होने की संभावना है।