rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

R. खबर ब्यूरो, भरतपुर। रूपवास कस्बे में एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर भरतपुर इकाई द्वारा हरीश शर्मा पटवारी हल्का चैकोरा तहसील रूपवास कृष्णकांत शर्मा पटवारी हल्का खानसूरजपुर तहसील रूपवास को परिवादी से 50 हजार रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित सिंह ने बताया कि भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की भरतपुर इकाई को प्रतिवादी द्वारा शिकायत दी गई। उसकी खातेदारी जमीन का वसीयत के आधार पर विरासत नामांतरण खोलने की आवाज में आरोपी हरीश शर्मा पटवारी द्वारा 1 लाख 50 हजार रुपए रिश्वत राशि की मांग कर परेशान किया जा रहा है। जिस पर एसीबी जयपुर की उप महानिरीक्षक पुलिस कालूराम रावत के सुपरविजन में एसीबी भरतपुर इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित सिंह के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया जाकर टेप कार्रवाई करते हुए पटवारी को प्रथम किस्त 50 हजार की रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। एसीबी के उप महानिरीक्षक पुलिस कालूराम रावत के निर्देशन में आरोपियन से पूछताछ तथा आवास एवं ठिकानों पर तलाशी जारी है।