खाजूवाला, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खाजूवाला में आरबीएसके टीम द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाया गया।
शिविर प्रभारी डॉ अमरचंद बुनकर ने बताया कि इस केम्प में राजकीय विद्यालयों के बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया था। इस कैम्प में 270 बच्चो का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। कैम्प के दौरान विभिन्न विशेषज्ञों द्वारा अपनी सेवाएं दी गई। इस दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी डॉ अमरचंद बुनकर ने कहा कि हमें अपने स्वास्थ्य का चेकअप करवाते रहना चाहिए। वर्तमान में हम जो खाद्य पदार्थ खाने में उपयोग में लेते हैं वह कैमिकल युक्त होते है, जिसके कारण हमें अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देना जरूरी है। समय समय पर चिकित्सकों से परामर्श लेते रहना चाहिए। कैम्प में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ भीमसैन गोदारा, नाक कान गला रोग विशेषज्ञ डॉ शैफाली, दंत रोग विशेषज्ञ राजीव नारायण पुरोहित, ओफथेलमिक सहायक पंकज आदि विशेषज्ञों ने अपनी सेवाएं दी।
RBSK टीम द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन
