पूर्व डिप्टी SP की कार से एक्सीडेंट, दो युवकों की हुई मौत

R खबर, शेरगढ़ क्षेत्र में एक बाइक व कार की टक्कर में दो युवकों की मौत हो गई। जोधपुर जिले के शेरगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर हुए एक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। जबकि दो अन्य घायल हो गए। बाइक पर जा रहे युवकों को सामने से आ रही एक कार ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं कार चला रहे एक पूर्व पुलिस अधिकारी व उनकी पत्नी हादसे में घायल हो गए।

पुलिस के अनुसार फलोदी रोड फांटा पर शहीद स्मारक के पास आज दोपहर करीब साढ़े तीन बजे एक बाइक व कार के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई। बाइक पर सवार दोनों युवक दूर जा गिरे। दोनों वाहन तेज रफ्तार के साथ एक-दूसरे से टकराए। इस कारण कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। बाइक दोनों युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि कार चला रहे पूर्व डिप्टी एसपी अभयसिंह भाटी व उनकी पत्नी घायल हो गए। दोनों घायलों को पहले बालेसर व बाद में इलाज के लिए जोधपुर रैफर कर दिया गया। दोनों मृतक शेरगढ़ क्षेत्र के देड़ा गांव निवासी बताए जा रहे है।