rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

बीकानेर: अवैध निर्माण के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई के बीच इसलिए हुआ विरोध, पढ़ें पूरी खबर

बीकानेर। चकगर्बी में बीकानेर विकास प्राधिकरण अवैध कॉलोनियों और अवैध निर्माण के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है। बुधवार को बीडीए ने 25 से ज्यादा मकान अलसुबह तोड़ दिए मगर तोड़े गए मकानों के बीच 5 मकान छोड़ दिए। छोड़े गए मकानों में कुछ पुलिसकर्मियों बताए जा रहे हैं तो कुछ नेताओं के रिश्तेदारों के। क्योंकि मकान टूटने के बाद कुछ लोगों ने बीडीए में लिखित शिकायत की है कि सिफारिश वालों के मकान छोड़ दिए गए। दरअसल कई दिनों से बीडीए चकगर्बी में अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है। सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण हटाने के साथ ही अपने स्वामित्व का बोर्ड भी लगाती जा रही है। बुधवार अलसुबह जब लोग सो रहे थे तो चकगर्बी में जेसीबी और बुल्डोजर से मकान धड़ाधड़ गिराए जाने लगे। कुछ लोगों को पता लगा तो कुछ को नहीं लग पाया। 7 बजे लोगों ने देखा तो दो से तीन दर्जन मकान गिराए जा चुके थे मगर इनके बीच ही 5 मकानों को कुछ नहीं हुआ।

जिन कमियों के कारण दो दर्जन से ज्यादा मकान गिराए गए वही कमियां होने पर भी कुछ खास लोगों के मकान छोड़ दिए गए। बाद में कुछ लोगों ने आरोप लगाया कि छोड़े गया एक मकान बीकानेर के मजबूत नेता के रिश्तेदार का है। दो मकान पुलिसकर्मियों के हैं। बाद में सभी मोहल्लेवासी लिखित शिकायत लेकर बीडीए के पास पहुंचे कि जब मेरे मकान तोड़े गए तो पांच मकान क्यों छोड़े गए।