











मां के अंतिम संस्कार के बाद सुसाइड नोट लेकर थाने पहुंचा बेटा, ताऊ और परिजनों के साथ ASI पर लगाए ये आरोप
R.खबर ब्यूरो। कोटा, गुमानपुरा थाना क्षेत्र में संपत्ति विवाद के चलते एक महिला द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। मृतका चित्रा पंजवानी के बेटे पंकज पंजवानी ने पुलिस में रिपोर्ट दी है कि परिजनों के साथ-साथ गुमानपुरा थाने के एएसआई देवकीनंदन ने भी उनकी मां को धमकाया और मानसिक रूप से परेशान किया।
परिवारिक विवाद और आरोप:-
पंकज के अनुसार परिवार में लंबे समय से संपत्ति विवाद चल रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि ताऊ गिरधारीलाल पंजवानी, सोना, हनी और अन्य रिश्तेदारों ने उनके पिता के जाली हस्ताक्षर कर वसीयत व समझौता पत्र तैयार किया, जो वर्तमान में न्यायालय में विचाराधीन है। इसी विवाद के चलते उनकी मां लगातार तनाव में थीं।
पंकज का कहना है कि परिजन और एएसआई देवकीनंदन लगातार दबाव बना रहे थे। इसी मानसिक तनाव में 15 सितंबर को उनकी मां ने कथित तौर पर जहरीली गोलियां खा लीं। अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
सुसाइड नोट में नामजद:-
परिजनों के अनुसार मृतका ने आत्महत्या से पहले एक सुसाइड नोट भी लिखा, जिसमें गिरधारीलाल पंजवानी, सोना, हनी और एएसआई देवकीनंदन के नाम दर्ज थे।
पुलिस की कार्रवाई:-
एडिशनल एसपी दिलीप सैनी ने बताया कि पंकज की रिपोर्ट पर नामजद परिजनों और एएसआई देवकीनंदन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया।
गिरधारीलाल पंजवानी का पक्ष:-
गिरधारीलाल पंजवानी ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा- “मुझ पर लगाए गए सभी आरोप पूरी तरह निराधार हैं। संपत्ति विवाद पहले से ही चल रहा था। मृतका का अपने परिवार से झगड़ा हुआ था, उसी दिन उसने जहरीला पदार्थ खाया। अब कहा जा रहा है कि उसने सुसाइड नोट लिखा है, लेकिन संभव है किसी ने उसमें नाम जोड़ दिए हों।”

 
 