बीकानेर, ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने बताया कि इंदिरा गांधी नहर विभाग राजस्थान सरकार के शासन उप सचिव द्वारा राजकीय कन्या महाविद्यालय श्रीकोलायत के लिए अपने विभाग के अधीनस्थ भूमि में से 16 बीघा भूमि मय तीन विभागीय भवन हस्तांतरण की स्वीकृति जारी कर दी गई है। ऊर्जा मंत्री भाटी ने बताया कि उनके विशेष आग्रह पर मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा राज्य बजट वर्ष 2022-23 में श्रीकोलायत में कन्या महाविद्यालय स्वीकृत किया गया था। स्वीकृति के तुरंत बाद ही उन्होंने महाविद्यालय के लिए भूमि आवंटन के प्रयास प्रारंभ कर दिए थे तथा अल्प अवधि में ही राज्य सरकार ने 16 बीघा भूमि मय 3 विभागीय भवन हस्तांतरण की स्वीकृति जारी कर श्रीकोलायत को बहुत बड़ी सौगात दी है । उन्होंने बताया कि महाविद्यालय के भवन निर्माण हेतु बजट उपलब्ध करवाया जायेगा, इसके लिए भी उच्चस्तरीय प्रयास जारी हैं।
राजकीय कन्या महाविद्यालय श्री कोलायत हेतु हुआ 16 बीघा भूमि आवंटन
