











खाजूवाला, खाजूवाला के पावली रोड़ स्थित अमर शहीद बाबा जीवनसिंह गुरद्वारा में रविवार को अखंड पाठ का आयोजन किया गया। प्रधान हरपालसिंह शेरगिल ने बताया कि पिछले सप्ताह 24 बीडी गुरुद्वारा में घुसकर 23 बीडी के जगदेव सिंह ने गुरुग्रंथ साहिब को अग्न भेंट कर दिया था। इसलिए खाजूवाला क्षेत्र में सुख शांति व एकता कायम रखने के लिए अरदास की गई। जिसमें जत्थेदार बाबा बाजसिंह एंड पार्टी 18 एफ़ श्रीगंगानगर द्वारा कीर्तन कथा की गई। इसके अलावा गुरु साहिब के प्रति श्रद्धा भाव व्यक्त किए। ज्ञात रहे की पिछले दिनों 24 बीड़ी के गुरुद्वारा में घुसकर गुरुग्रंथ साहिब को अग्न भेंट करने की घटना के बाद समाज के लोगों द्वारा निर्णय लेकर अखंड पाठ का आयोजन किया गया। जिसका शुक्रवार को अखंड पाठ साहिब प्रकाश हुआ तथा रविवार को भोग डालकर गिर कीर्तन किया गया। इस दौरान प्रधान हरपाल सिंह शेरगिल, सुखचैन सिंह, बलवीर सिंह, राजेन्द्र हंस, अमेन्द्रसिंह रूबी, डॉ. जितेंद्र सिंह, अमृतपाल सिंह, राजू चीमा आदि मौजूद रहे।

 
 