rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

नई दिल्ली, दुनिया की महाशक्ति अमेरिका कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा पीड़ित नजर आ रहा है. पिछले 24 घंटे में अमेरिका में घातक वायरस कोविड-19 के चलते 345 लोगों की मौत हुई है। सिर्फ एक दिन में कोरोना वायरस के संक्रमण के 18,000 नए मामले सामने आए हैं। अमेरिका में कोरोना वायरस से मरने वाले लोगों की संख्या अब 1695 के करीब पहुंच गई है, जबकि एक लाख से ज्यादा लोग कोरोना वायरस के गंभीर संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं।

इस सबके चलते अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा आपातकालीन आर्थिक पैकेज जारी करने का फैसला लिया है। अमेरिका ने कोरोना वायरस से मुकाबला करने के लिए अपना खजाना खोल दिया है। कोरोना वायरस से जंग लड़ने के लिए अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने 2,000 अरब डॉलर के आर्थिक पैकेज पर हस्‍ताक्षर किया है। इस कड़ी में 174 मिलियन या 17.4 करोड़ डॉलर की शुक्रवार को घोषित रकम फरवरी में जारी की गई 10 करोड़ डॉलर की मदद के अलावा जारी की गयी है।

भारत को दे रहा है बड़ी राशी :-

अमेरिका के विदेश मंत्रालय ने कहा कि वह भारत को 2.9 मिलियन डॉलर की राशि दे रहा है, जिसका इस्तेमाल कोरोना के लिए टेस्ट लैब, नए मामलों का पता लगाने में, कोरोना मरीजों की निगरानी और टेक्निकल एक्सपर्ट की सेवा लेने में किया जा सकेगा।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की तरफ से घोषित यह पैकेज अमेरिकी इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा आपातकालीन आर्थिक पैकेज कहा जा रहा है।