rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

खाजूवाला व दंतौर पशु अस्पताल को मिली एंबुलेंस की सौगात

खाजूवाला। विधायक डॉ. विश्वनाथ मेघवाल के प्रयास से खाजूवाला व दन्तौर पशु अस्पताल को एंबुलेंस मिली है। बुधवार को खाजूवाला पशु अस्पताल में एबुलेंस का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर डॉ. हनूमान गोदारा ने बताया कि राज्य में शुरू की मोबाइल वेटरनरी एबुसेंस में एक डॉक्टर, कंपाउडर, चालक, जीपीएस, माइनु, माइक्रोस्कोप, जांच किट, दवाइयां, डिस्पोजेबल, सीरिंज व छोटे-मोटे ऑपरेशन की सुविधा रहेगी। गांव में पहुंचने के बाद यह अस्पताल ग्रामीणों को पहुंचने की सूचना भी देगा। इसके लिए टॉल की नबर 1962 मोबाइल पशु चिकित्सा सेवाओं का मुय उद्देश्य पशुधन की आपातकालीन सेवा प्रदान करना है। भाजपा मंडल अध्यक्ष राधेश्याम बिश्नोई, धर्मपाल बिरडा, सीसीबी चेयरमैन भागीरथ ज्याणी, अशोक फौजी, पवन भादू, जगदीश गोठवाल, प्रहलाद तिवाड़ी, भंवर सिह गोठवाल, जगविन्द्र सिंह सिंधू, मूलाराम बामणिया, शिशपाल राजपुरोहित, डॉ. रवि काला, डॉ. हीना, डॉ. प्रियका कालानी, रामाअवतार, रणजीत जाखड़ आदि ने जानकारी दी।