खाजूवाला, खाजूवाला विश्व हिंदू परिषद खाजूवाला प्रखंड की बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य वक्ता जिला मंत्री राजकुमार ठोलिया रहे। प्रखंड मंत्री प्रशांत सोनी ने कार्यकारणी विस्तार और कार्यक्रम तय किए। इसमें नगर अध्यक्ष के लिए अंजनी भोजक, नगर मंत्री सुनील जलंधरा, सह मंत्री सुरेश हरियाणवी, बजरंग दल संयोजक रामवतार राठौड़, समरसता प्रमुख बिट्टू नाई को बनाया गया। वही बैठक में आगामी मंगलवार को महाआरती का कार्यक्रम आयोजित करने पर चर्चा की गई व कार्यक्रम की जिम्मेदारी दी गई।