rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

शहर के इस बहुचर्चित हत्याकांड में हुआ एक और बड़ा खुलासा

जोधपुर। बहुचर्चित ब्यूटीशियन अनिता चौधरी की हत्या के मामले में पुलिस ने 90 दिन पूरे होने से दो दिन पहले अदालत में चार्जशीट दाखिल की। इसमें 50 गवाह व 30 साक्ष्य जुटाए गए हैं। पुलिस ने अब तक की जांच में ड्राई क्लीनर और उसकी पत्नी को ही हत्या का आरोपी माना है। अनिता की बी रोड पर ब्यूटी पार्लर की दुकान थी। सामने ही गुलामुद्दीन की ड्राई क्लीनिंग की दुकान है। अनिता सोने के जेवर पहनकर रहती थी। गुलामुद्दीन ने जेवर लूटने की साजिश रची थी। अनिता को धनाढ्य अंकल से दोस्ती व मिलाने का झांसा दिया था।

इसके लिए उसने गत 27 अक्टूबर को अनिता को गंगाणा में अपने घर बुलाया था। अनिता गंगाणा पहुंची थी। आरोपी ने अनिता को नशे की गोलियां खिला दी थी। बेहोश होने पर 7-8 तोला सोने के जेवर लूट लिए थे। हत्या के बाद शव ठिकाने लगाना चुनौतीपूर्ण था। वह सरदारपुरा गया और बर्तन की दुकान से धारदार चाकू खरीदकर लाया था। उससे शव के छह टुकड़े किए थे। फिर जेसीबी से गड्डा खुदवाकर घर के बाहर ही टुकड़े गाड़ दिए थे। जांच में सामने आया कि गुलामुद्दीन पर काफी कर्ज था।