











खाजूवाला, खाजूवाला के पूगल ब्रांच की बीएलडी नहर में आए कटाव पर बुधवार को खबर लगाई गई। जिसमें मुद्दा उठाया गया कि स्थानीय अधिकारी की वजाए विजयनगर के अधिकारी आकर नहरों को सम्भाल रहे है। जिसपर खबर का बड़ा असर हुआ है। खबर प्रकाशित होने के बाद गुरुवार को जल संसाधन विभाग जयपुर द्वारा अधीक्षण अभियन्ता छतरगढ़ फूल सिंह मीणा को एपीओ किया गया है।
खाजूवाला के पूगल ब्रांच की नहर बीएलडी मंगलवार देर रात्रि को टूट गई। जिससे 102 आरडी पर 400 फूट का कटाव हो गया। वहीं लगभग एक माह पूर्व भी यही नहर 137 आरडी से टूटी थी जहां लगभग 500 फूट का कटाव आ गया। जिसके कारण अन्तिम छोर के किसानों की बारियां पिट गई। समाचार प्रकाशित कर मुद्दा उठाया गया कि नहर टूटने के बाद न तो खाजूवाला अधिशासी अभियन्ता मौके पर पहुंचे और न हीं अधीक्षण अभियन्ता छतरगढ़ मौके पर पहुंचे। जिसके कारण विजयनगर अधीक्षण अभियन्ता को मौके पर भेजा गया और कार्य शुरू करवाया गया। जिसपर खबर का असर गुरुवार को हुआ है। गुरुवार को वरिष्ठ शासन उप सचिव राजेन्द्र कुमार शर्मा व अनुभागधिकारी कैलाश चन्द मीणा ने पत्र जारी कर फूलसिंह मीणा अधीक्षण अभियन्ता जल संसाधन वृत छतरगढ़ को एपीओ किया गया है। इनकी जगह रामसिंह अधीक्षण अभियन्ता जल संसाधन वृत श्रीविजयनगर को छतरगढ़ का भी अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है।

 
 