खाजूवाला, प्रशासन गांवो के संग अभियान के दौरान ग्राम पंचायत माधोडिग्गी में शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे कृषि विभाग द्वारा 27 नवीन डिग्गियों, एक फव्वारा संयत्र और 5 सॉईल हैल्थ कार्ड कृषि अधिकारी सुरेन्द्र मारू एवं कृषि पर्येवेक्षक सुरेश खोड़ द्वारा वितरित किये गये। कैम्प में पूर्व प्रधान सरिता चौहान, प्रशासनिक अधिकारी तहसीलदार, सरपंच जायदा खातून, सामरदा डायरेक्टर प्रतिनिधि अब्दुल सत्तार बूहड़ आदि सहित कर्मचारी गण उपस्थित रहें।
शिविर में 27 नवीन डिग्गियों की स्वीकृति दी
